बाबा सिद्दीकी के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर और कौन-कौन
- Post By Admin on Oct 15 2024

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा पूरे देश भर मे हो रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को अपनी हिट-लिस्ट की जानकारी दी हैं। NIA ने दावा किया है कि, लॉरेंस बिश्नोई डॉन दाऊद की राह पर है। वह अब सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि बॉलीवुड पर कब्जा चाहता है
हालांकि, लॉरेंस अभी गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। मगर वह वहीं से अपना गैंग चला रहा है। उसके लगभग 700 गुर्गे उसका साथ दे रहे हैं। बिश्नोई के भाई अनमोल, गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा उसका साथ दे रहे हैं।
इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई मामलों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कस रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 17 के विनर और फिलहाल गेमिंग शो प्लेग्राउंड सीजन 4 को होस्ट कर रहे मुनव्वर फारुकी बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इसी वजह से मुनव्वर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
कुछ दिनों पहले NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने टॉप 5 टारगेट के बारे में खुलासा किया था।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान
सबसे पहले नंबर पर बॉलीवुड के स्टार सलमान खान का नाम शामिल है। पुलिस के मुताबिक, बिश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सबके सामने आई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था, ‘‘हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं।’’
तब से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और यह मामला इस साल अप्रैल में उस वक्त सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने कुबूल किया था कि वो सलमान खान को मारना चाहता है। उसने दावा किया है कि उसके दो बार सलमान को मारने के लिए रेकी करवाई और इसके बाद फायरिंग कराई। सलमान खान को धमकी भरा लेटर भी भेजा गया था।
सिद्धू मूसावाला के मैनेजर सगुनप्रीत सिंह
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर पंजाबी गायब सिद्धू मूसावाला का मैनेजर सगुनप्रीत भी है। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा की मोहाली में हत्या कर दी गई है। सगुन ने विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटरों को पनाह दी थी। लॉरेंस गैंग कॉलेज से समय से ही विक्की मिद्दुखेड़ा को अपना भाई की तरह मानता था। जिसकी 2021 में हत्या कर दी गई।
गैंगस्टर मनदीप धालीवाल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर गैंगस्टर मनदीप धालीवाल है। असल में धालीवाल बंबीहा गैंग के लीडर लक्की पटियाल का करीबी है। NIA के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह मनदीप धालीवाल को मारना चाहता है क्योंकि उसने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शरण दी थी। उसने अपने गैंग का नाम ‘Thug Life’ रखा है। मनदीप ही लक्की पटियाल के गोरखधंधे के लेखा-जोखा रखता है।
गैंगस्टर कौशल चौधरी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर गैंगस्टर कौशल चौधरी भी है। फिलहाल वह गुरुग्राम जेल में बंद है। गैंगस्टर कौशल चौधरी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी है। NIA के मुताबिक, लॉरेंस के कबूलनामे में स्वीकार किया है कि, कौशल चौधरी ने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को हथियार मुहैया करवाए थे।
बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर है। अमित डागर का गैंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग है। लॉरेंस ने एनआईए को बताया कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की प्लानिंग इसने ही बनाई थी। लक्की पटियाल मेरा दुश्मन। उसके ही कहने पर मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या की गई।