महाकुंभ पहुंचे अदानी, बालाजी के मंदिर में किए दर्शन
- Post By Admin on Jan 21 2025

प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु हर दिन गंगा नदी में डुबकी लगा रहे हैं और अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग इस पवित्र स्नान का लाभ ले चुके हैं। इस बीच, अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे।
महाकुंभ नगर के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचने पर गौतम अदाणी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। स्वागत के बाद गौतम अदाणी सेक्टर 19 इस्कॉन पहुंचे, जहां उन्हें महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया।
महाकुंभ में इस्कॉन और अदाणी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा ले रहे हैं।
महाकुंभ में भाग लेने के साथ ही गौतम अदानी ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए। विशेष बात यह है कि श्रद्धालुओं को अब आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महाकुंभ में ही तिरुपति बालाजी का मंदिर बनाया गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से इस मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसमें सभी व्यवस्थाएँ तिरुपति मंदिर जैसी ही की गई हैं। इससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज में रहते हुए तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का दुर्लभ अवसर मिल रहा है।
महाकुंभ 2025 के शाही स्नान के सिलसिले में कई विशेष तिथियाँ हैं। जिनमें लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। इन तिथियों में 13 जनवरी पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर, 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दूसरा शाही स्नान, 29 जनवरी तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर, 3 फरवरी चौथा शाही स्नान बसंत पंचमी पर, 12 फरवरी पांचवां शाही स्नान माघ पूर्णिमा पर और 26 फरवरी छठा और आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होगा।
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु आस्था और धर्म की ओर अपनी यात्रा कर रहे हैं, और यह आयोजन पूरी दुनिया में एक अद्वितीय धार्मिक उत्सव के रूप में विख्यात हो चुका है।