पान मसाला, गुटखा और सिगरेट पर 40 प्रतिशत जीएसटी, विमान भी महंगा

  • Post By Admin on Sep 04 2025
पान मसाला, गुटखा और सिगरेट पर 40 प्रतिशत जीएसटी, विमान भी महंगा

नई दिल्ली : जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जहां आम जनता को राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी शून्य किया गया, वहीं विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर कर का बोझ बढ़ा दिया गया है। बैठक में तंबाकू उत्पादों, लग्जरी कारों और निजी विमानों सहित कई वस्तुओं पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, चबाने वाला तंबाकू, जर्दा, शुगर-एडेड कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और फास्ट फूड पर 40 प्रतिशत कर लगेगा। इसके अलावा व्यक्तिगत उपयोग के एयरक्राफ्ट, लग्जरी कार और स्पोर्ट्स याच भी इस स्लैब के दायरे में आएंगे।

कैसीनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे खेल आयोजनों में प्रवेश शुल्क पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। जुआ, घुड़दौड़, लॉटरी और ऑनलाइन मनी गेमिंग अब सीधे 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में होंगे।

वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि मोटर कारें, रेसिंग कारें, पर्सनल एयरक्राफ्ट, खेल या आनंद के लिए नौका और रिवॉल्वर-पिस्तौल भी उच्चतम कर दर में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन वस्तुओं और गतिविधियों पर कर का बोझ बढ़ाने के लिए लिया गया है, जिन्हें हानिकारक या विलासिता की श्रेणी में रखा गया है।