देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 11 मौतों ने बढ़ाई चिंता, लॉकडाउन की अटकलें तेज
- Post By Admin on May 27 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में कोविड के एक्टिव केसों में अचानक तेजी देखने को मिली है और अब तक संक्रमण से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या एक बार फिर देश लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में 1047 एक्टिव केस हैं और पिछले एक सप्ताह में 750 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक चिंताजनक पहलू यह है कि एक ही हफ्ते में कोरोना से सात लोगों की मौत दर्ज की गई है। इन मौतों में महाराष्ट्र से चार, केरल से दो और कर्नाटक से एक मामला शामिल है।
हालांकि सरकार और विशेषज्ञों की मानें तो अभी लॉकडाउन जैसे किसी कठोर कदम की कोई योजना नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा लहर के लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बहुत कम है।
फिर भी स्वास्थ्य एजेंसियां और सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं। नागरिकों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियों को फिर से अपनाने की सलाह दी जा रही है।
भारत ही नहीं, दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ अन्य देशों में भी कोरोना के मामले दोबारा उभरने लगे हैं, जिससे क्षेत्रीय सतर्कता भी बढ़ी है।
विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि घबराने की नहीं, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार की निगरानी बनी हुई है और किसी भी आवश्यक कदम पर विचार किया जाएगा।
फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं बताई जा रही, लेकिन कोरोना के अचानक बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों को सतर्क कर दिया है।