अब सुरक्षा मिलेगी हाई लेवल, वॉट्सऐप में आया लॉकडाउन जैसा पावरफुल फीचर

  • Post By Admin on Jan 29 2026
अब सुरक्षा मिलेगी हाई लेवल, वॉट्सऐप में आया लॉकडाउन जैसा पावरफुल फीचर

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया और बेहद पावरफुल फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’ नाम दिया गया है, जिसे कंपनी लॉकडाउन-स्टाइल सिक्योरिटी फीचर बता रही है। इसका मकसद यूजर्स को हैकिंग, साइबर अटैक और ऑनलाइन जासूसी जैसे खतरों से सुरक्षित रखना है।

यह नया फीचर खासतौर पर पत्रकारों, मशहूर हस्तियों और हाई-प्रोफाइल यूजर्स के लिए उपयोगी माना जा रहा है, जो अक्सर साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। हालांकि आम यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

इस फीचर को ऑन करते ही वॉट्सऐप की सिक्योरिटी सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाती है। इसके बाद अनजान नंबरों से आने वाले फोटो, वीडियो और अन्य फाइल अपने आप ब्लॉक हो जाते हैं। साथ ही चैट में भेजे गए किसी भी लिंक का प्रिव्यू या थंबनेल दिखाई नहीं देगा और अनजान लोगों की कॉल भी अपने आप साइलेंट हो जाएगी। इससे फिशिंग लिंक, मैलवेयर और फ्रॉड कॉल जैसी गतिविधियों से बचाव में काफी मदद मिलेगी।

मेटा की यह पहल एप्पल और गूगल की सुरक्षा नीतियों से मिलती-जुलती है। इससे पहले एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए लॉकडाउन मोड और गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड लॉन्च किया था। अब मेटा भी अपने हाई-रिस्क यूजर्स के लिए इसी तरह का मजबूत सुरक्षा कवच लेकर आया है।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेक्शन खोलना होगा, जहां एडवांस्ड ऑप्शन में जाकर इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर ग्लोबल स्तर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।