जियो ने अपनी 8वीं वर्षगांठ पर खास ऑफर की घोषणा की
- Post By Admin on Sep 05 2024
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपनी 8वीं सालगिरह के अवसर पर यूजर्स के लिए विशेष एनिवर्सरी ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत, चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर ग्राहकों को ₹700 तक के लाभ मिलेंगे।
इस विशेष ऑफर में, ₹899 और ₹999 के तिमाही प्लान और ₹3599 के वार्षिक प्लान पर ग्राहकों को ₹700 तक का फायदा प्राप्त होगा। इस लाभ में ₹175 मूल्य के 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10 GB डेटा पैक शामिल है, जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इसके अलावा, ज़ोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी मुफ्त प्रदान की जाएगी। ₹2999 या उससे अधिक की खरीदारी पर ₹500 के AJIO वाउचर भी मिलेंगे।
यह ऑफर 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक लागू रहेगा।
रिलायंस जियो ने पिछले 8 वर्षों में वायरलेस और वायरलाइन दोनों क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। जियो के पास 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत कुल 49 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क स्थापित किया है, और देश में कुल 5जी बीटीएस का 85% से अधिक जियो के पास है।