मेड इन इंडिया की नई उड़ान : काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च की 95 फीसदी स्वदेशी पार्ट्स से बनी इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट
- Post By Admin on Jul 19 2025

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में भारत को वैश्विक मानचित्र पर मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट का वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया। खास बात यह है कि इस कार्ट में 95 प्रतिशत भारतीय पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसे कंपनी ने इटली की लग्ज़री ब्रांड टोनिनो लेम्बोर्गिनी एसपीए के साथ मिलकर तैयार किया है।
भारतीय इंजीनियरिंग और इटालियन डिज़ाइन का संगम
कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने इस मौके पर कहा कि, “यह सिर्फ एक कार्ट नहीं, बल्कि भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और निर्माण कौशल का प्रमाण है। इसमें ‘मेक इन इंडिया’ विजन की सच्ची झलक है।” उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब भारत में बनी किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सीधे लॉन्च किया गया है।
ग्लोबल साझेदारियों के साथ भारत का बढ़ता प्रभाव
मोटवानी ने यह भी बताया कि काइनेटिक ग्रुप ने पहले भी मर्सिडीज-बेंज, होंडा और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी कर ऑटो सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। अब लेम्बोर्गिनी जैसे ब्रांड के साथ भागीदारी से भारत के तकनीकी और डिज़ाइन सामर्थ्य को दुनिया के सामने पेश किया जा रहा है।
चारपहिया सेगमेंट में काइनेटिक की एंट्री
इस नए लॉन्च के साथ काइनेटिक ग्रीन की उपस्थिति अब दोपहिया और तिपहिया वाहनों से बढ़कर चारपहिया सेगमेंट तक पहुंच गई है, जो कंपनी की विस्तार रणनीति का संकेत है।
फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास
-
उन्नत मैकफर्सन सस्पेंशन सिस्टम
-
चार-पहिया हाइड्रोलिक ब्रेकिंग सिस्टम
-
45 Nm टॉर्क और 30% ग्रेडेबिलिटी क्षमता
-
बेहतर स्थिरता और आरामदायक सवारी अनुभव
काइनेटिक ग्रीन की यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह लॉन्च भारत की बढ़ती निर्माण क्षमताओं, इनोवेशन और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने की संभावनाओं को दर्शाता है। आने वाले समय में यह इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भारत को ग्रीन मोबिलिटी के वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत नींव साबित हो सकती है।