कुछ दिनों में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, जानिए फीचर्स

  • Post By Admin on Mar 31 2023
कुछ दिनों में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, जानिए फीचर्स

दिल्ली: मारुति सुजुकी की दो नई एसयूवी जिम्नी और फ्रॉन्क्स जल्द ही मार्किट में आने वाली है. मारुति सुजुकी जिम्नी को मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आगामी अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में अपनी कीमत का खुलासा कर सकता है. मारुति फ्रॉन्क्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है. आइए आपको मारुति फ्रॉन्क्स के प्राइस और फीचर्स के बारे में बताते है. 

मारुति फ्रॉन्क्स में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगे हुए है. यह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं. मारुति फ्रॉन्क्स में इंजन 102 bhp तक की मैक्सिमम पावर के साथ ही 150 न्यूटन मीटर तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं. इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी का डिजाइन कूपे जैसा है. फ्रॉन्क्स एसयूवी में कंपनी की स्पिल्ट हेडलैम्प, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज और अलॉय व्हील्ज, सिग्नेचर ग्रिल जैसे एक्सटीरियर फीचर्स हैं. मारुति फ्रॉन्क्स की खूबियों के बारे बात करे तो इसमें डैशबोर्ड के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शानदार इंटीरियर, सुजुकी कनेक्ट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और 6 एयरबैग्स समेत अन्य जरुरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स है. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.