15 लाख की SUV में 74 लाख का म्यूजिक सिस्टम, चेन्नई के शख्स का गजब जुनून
- Post By Admin on Dec 21 2024
.jpg)
चेन्नई : आमतौर पर म्यूजिक के शौकीन लोग कार में बेहतर साउंड सिस्टम के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे खर्च करते हैं लेकिन चेन्नई के एक शख्स ने इस जुनून को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी टाटा हैरियर SUV में 74 लाख रुपये का कस्टम म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल करवाया।
चेन्नई के एक ऑडियोफाइल जो ‘फ्लिपफ्लॉप’ नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी 15 लाख की टाटा हैरियर को एक ऑडियो मास्टरपीस में बदल दिया। यह प्रोजेक्ट चेन्नई स्थित स्पीडफ्रीक्स कंपनी ने पूरा किया। इसे पूरा करने में 6 महीने और 1,200+ मैन घंटे लगे। खास बात यह है कि 74 लाख रुपये की इस लागत में इंस्टॉलेशन फीस, फेब्रिकेशन चार्जेस और ट्यूनिंग खर्च शामिल नहीं हैं।
‘फ्लिपफ्लॉप’ इससे पहले किआ सोनेट में 29 लाख रुपये का म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल करवा चुके हैं। लेकिन टाटा हैरियर में उन्होंने अपने म्यूजिक अनुभव को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया।
टाटा हैरियर SUV पहले से ही JBL के 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ आती है जो कि म्यूजिक लवर्स के लिए पर्याप्त माना जाता है। इसके अलावा, हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 170bhp पावर और 350Nm टॉर्क देता है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।