रोबोटिक डॉगी और ड्रोन की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
- Post By Admin on Apr 02 2025

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोटिक डॉगी और ड्रोन के बीच जबरदस्त मुकाबला होता दिख रहा है। यह वीडियो 2025 के जनवरी महीने में अपलोड किया गया था और अब यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है।
कैसे हुई रोबोटिक डॉगी और ड्रोन की भिड़ंत?
वायरल वीडियो में एक रोबोटिक डॉगी अपने अचूक निशाने के साथ ड्रोन को गिराने की कोशिश करता नजर आ रहा है। यह डॉगी इतनी कुशलता से बना हुआ है कि ड्रोन के किसी भी दिशा में जाने के बावजूद उसका निशाना नहीं चूक रहा है। वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि यह रोबोटिक डॉग एक उन्नत तकनीक से लैस है और इसकी गतिशीलता एवं निशानेबाजी अद्भुत है।
कौन बना रहा है ये रोबोटिक डॉगी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह रोबोटिक डॉगी हांग्जो स्थित रोबोट डेवलपर यूनिटरी रोबोटिक्स का 'गो सीरीज' मॉडल हो सकता है। वहीं, ड्रोन की बात करें तो यह DJI T-सीरीज का एक एग्रीकल्चर मॉडल हो सकता है। इस वीडियो ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रहे तेज विकास की झलक पेश की है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
इस अनोखी लड़ाई को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "डॉगी ने यह लड़ाई जीत ली!" जबकि एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, "पहले मनोरंजन के लिए ड्रोन बनाए गए, फिर डिलीवरी ड्रोन आए, फिर सैन्य ड्रोन बने और अब ऐसे ड्रोन विकसित हो रहे हैं जो हथियार भी रख सकते हैं। यह किस दिशा में जा रहा है?"
इस वीडियो ने लोगों के बीच रोबोटिक्स और AI के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ इसे तकनीकी प्रगति का अद्भुत उदाहरण मान रहे हैं, तो कुछ इससे संभावित खतरों को लेकर चिंतित भी हैं।