ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, इजरायल के सभी बंधकों को रिहा करने की दी चेतावनी
- Post By Admin on Mar 06 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को इजरायल के बंधकों को तुरंत रिहा करने की चेतावनी दी है। उन्होंने हमास के नेताओं को सीधे तौर पर कहा कि अगर उन्होंने गाजा में रखे सभी इजरायली बंधकों को वापस नहीं किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और जिन लोगों की हत्या की है उनके शव तुरंत वापस नहीं किए तो हमास का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।
ट्रंप का अल्टीमेटम
ट्रंप ने कहा, “सभी बंधकों को अभी रिहा करो, बाद में नहीं और जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके शव तुरंत लौटाओ, नहीं तो सब कुछ आपके लिए खत्म हो जाएगा।” उन्होंने हमास के नेताओं को यह आखिरी चेतावनी दी और कहा, “अगर तुमने वैसा नहीं किया जैसा मैं कह रहा हूं तो हमास का एक भी सदस्य नहीं बचेगा। यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है।”
ट्रंप ने गाजा के लोगों के लिए भी संदेश दिया और लिखा, “गाजा के लोगों के लिए एक सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो ऐसा नहीं होगा।” उन्होंने हमास को ‘बीमार और पागल’ करार दिया और कहा कि केवल मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग शवों को रखते हैं। उन्होंने हमास को एक स्मार्ट निर्णय लेने की सलाह दी और कहा, “अगर तुम लोग बंधकों को नहीं रिहा करते हो तो तुम्हारी मौत तय है।”
नेतन्याहू की चेतावनी के बाद ट्रंप का बयान
ट्रंप की यह चेतावनी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा दिए गए बयान के बाद आई है, जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो इसके परिणाम की आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। नेतन्याहू ने यह भी कहा था कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इजरायल 7 मोर्चों पर युद्ध करेगा और तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता।
7 अक्टूबर 2023 को हुआ था हमास का हमला
यह घटना 7 अक्टूबर 2023 को हुई, जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की जान गई, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। इसके अलावा, हमास ने 250 से ज्यादा इजरायलियों को बंधक भी बना लिया था। कुछ बंधकों को रिहा किया गया, जबकि कुछ की हत्या कर दी गई।