ट्रंप का आक्रामक बयान, ईरान को धरती से मिटाने की चेतावनी
- Post By Admin on Jan 22 2026
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हत्या की साजिश से जुड़ी खबरों के बीच ईरान को कड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका इस्लामिक गणराज्य ईरान को “धरती से मिटा देगा।” ट्रंप के इस बयान से अमेरिका और ईरान के बीच पहले से चले आ रहे तनाव में और अधिक उबाल आ गया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें बेहद सख्त निर्देश मिले हैं और यदि उनकी जान पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो उसके पीछे ईरान का हाथ पाए जाने पर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य-पूर्व में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और इजरायल-ईरान संघर्ष को लेकर वैश्विक चिंता बढ़ती जा रही है।
उन्होंने इससे पहले भी अपने सलाहकारों को निर्देश दिए थे कि यदि उनकी हत्या या किसी हमले में ईरान की संलिप्तता साबित होती है तो उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। उस समय ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल और ईरान के बीच टकराव चल रहा था, जिसमें अमेरिका ने भी हस्तक्षेप किया था।
ट्रंप के इस बयान पर ईरान की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेखरची ने कहा कि ट्रंप जानते हैं कि यदि उनके नेता की ओर कोई हाथ बढ़ाया गया तो वे न केवल उस हाथ को काट देंगे, बल्कि “उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे।”
गौरतलब है कि ईरान में सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप इन प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए ईरानी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की आशंका और गहराती जा रही है।