ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर कब्जे की इशारों-इशारों में जताई इच्छा
- Post By Admin on Dec 26 2024

क्रिसमस के मौके पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर कब्जे का इशारों-इशारों में जिक्र किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में चीन की सैन्य गतिविधियों से लेकर कनाडा के साथ व्यापारिक और कर नीति के मुद्दे तक को छेड़ा। ट्रंप ने इन सभी मुद्दों को अपनी विशेष शैली में उठाया। जिससे उनके समर्थकों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।
पनामा नहर पर चीन का नियंत्रण, ट्रंप का इशारा
ट्रंप ने सबसे पहले पनामा नहर की बात की। जहां उन्होंने कहा, “सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। साथ ही चीन के शानदार सैनिकों को भी बधाई जो अवैध रूप से पनामा नहर का संचालन कर रहे हैं।” ट्रंप ने इस मामले को विशेष रूप से उठाया। जिसमें उन्होंने पनामा नहर के 110 साल के निर्माण इतिहास का जिक्र किया। जिसमें अमेरिका ने 38,000 लोगों की जान गंवाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इस नहर के पुनर्निर्माण में अरबों डॉलर खर्च कर रहा है लेकिन इसके बदले कुछ नहीं कहता। ट्रंप का यह बयान चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य उपस्थिति के खिलाफ एक अप्रत्यक्ष चेतावनी मानी जा रही है।
ग्रीनलैंड और कनाडा पर टिप्पणी
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रीनलैंड का भी जिक्र किया। जिसे लेकर वह पहले भी कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “ग्रीनलैंड के लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिका को वहां होना जरूरी है। जो भी चाहता है कि अमेरिका वहां पहुंचे तो हम ऐसा करेंगे।” इससे पहले भी ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कर चुके हैं और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानते हैं।
इसके साथ ही ट्रंप ने विशेष रूप से कनाडा की नीति को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं। उनके नागरिक कर बहुत ज्यादा अधिक हैं लेकिन अगर कनाडा हमारा हिस्सा होता तो उसके करों में 60 फीसदी की कटौती की जाती और उनका व्यापार दोगुना हो जाता।” ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता तो उसकी सैन्य सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अमेरिका द्वारा ली जाती।
विपक्षियों और राष्ट्रपति बाइडन पर निशाना
ट्रंप ने विपक्षियों को भी निशाने पर लिया। विशेष रूप से उन वामपंथी नेताओं को जो उनके अनुसार, अदालती व्यवस्था और चुनावों को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 37 दोषियों को माफी देने पर भी आपत्ति जताई और इसे गलत ठहराया। ट्रंप का यह बयान उनके राजनीतिक विरोधियों पर सीधा हमला माना जा रहा है जो उनके शासनकाल के दौरान और चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं।
एरिक ट्रंप के मीम से चर्चा में आया
ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने हाल ही में एक मीम साझा किया था। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को पनामा नहर, ग्रीनलैंड और कनाडा खरीदते हुए दिखाया गया था। यह मीम और ट्रंप का बयान फिर से यह संकेत देता है कि वह इन क्षेत्रों पर अमेरिका के नियंत्रण को लेकर गंभीर हैं। पनामा नहर को लेकर उनका कहना था कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन इस नहर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है जो ट्रंप के अनुसार एक बड़ा खतरा हो सकता है।