अफगानिस्तान में भीषण हादसा, नदी में ट्रैक्टर गिरने से 12 लोगों की मौत
- Post By Admin on Aug 22 2025

काबुल : अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी प्रांतीय सूचना और संस्कृति निदेशक हाफिज अब्दुल बारी राशिद ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह हादसा गरमसिर जिले में हुआ, जिसमें तीन महिलाएं और नौ बच्चे मारे गए। चार अन्य बच्चे घायल हुए हैं। सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते 14 अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर और जानवरों का इस्तेमाल लोगों और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए आम है।
इससे पहले, उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में गुरुवार रात एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 24 लोग घायल हो गए। घायलों को प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिछले सप्ताह पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भी एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 64 यात्रियों की मौत हुई थी। यह हादसा तब हुआ जब बस की मोटरसाइकिल और मिनी-ट्रक से टक्कर हो गई और बस में आग लग गई। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जो ईरान से लौटे अफगान शरणार्थी थे।
अफगानिस्तान में सड़क और ग्रामीण परिवहन से जुड़े हादसे लगातार गंभीर चुनौतियां बन रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा जोखिम में रहती है।