फिर से अटक गई अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी, ट्रंप का वादा भी नहीं आया काम
- Post By Admin on Mar 13 2025

अंतरिक्ष से भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी एक बार फिर से अटक गई है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और उनकी टीम की उम्मीदें क्रू-10 मिशन पर टिकी हुई थीं, लेकिन अब इस मिशन की लॉन्चिंग में तकनीकी समस्याओं के कारण और भी देरी हो सकती है। सुनीता और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित वापसी का इंतजार जारी है।
सुनीता और बुच की वापसी पर संकट
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे। दोनों को एक सप्ताह में वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई और वे अंतरिक्ष में फंसे रह गए। उनके लौटने के लिए एक नया मिशन, क्रू-10, लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह मिशन भी तकनीकी कारणों से अटक गया है।
क्रू-10 मिशन का महत्व
क्रू-10 मिशन नासा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका उद्देश्य क्रू-9 की जगह लेना था। क्रू-9 मिशन से ही सुनीता और बुच अंतरिक्ष में गए थे और क्रू-10 की लॉन्चिंग के बिना उनका वापस लौटना संभव नहीं था। नासा ने पहले स्पष्ट किया था कि जब तक क्रू-10 अंतरिक्ष में लॉन्च नहीं होता, तब तक क्रू-9 के सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन से वापस नहीं आ सकते।
तकनीकी दिक्कतों के कारण क्रू-10 की लॉन्चिंग में देरी
नासा ने पुष्टि की कि क्रू-10 की लॉन्चिंग को हाइड्रोलिक सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के कारण स्थगित किया गया है। इस सिस्टम में समस्या आ जाने से स्पेस शटल के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई, जिसके कारण इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। अब इस लॉन्चिंग की अगली संभावित तारीख 17 मार्च को निर्धारित की गई है, हालांकि नासा ने यह भी बताया कि यह तारीख मौसम और अन्य कारकों पर निर्भर करेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी रुचि दिखाई थी। उन्होंने एलन मस्क की कंपनी, स्पेस एक्स, को इस जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए कहा था। ट्रंप ने कहा था कि बाइडेन प्रशासन ने सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में छोड़ दिया है और वे इस मामले को लेकर एलन मस्क से चर्चा कर रहे हैं, जिनकी कंपनी ने इस मिशन के लिए काम करना शुरू किया था।