भुखमरी और दवा संकट झेल रहा पाकिस्तान, अस्पतालों में पसरा सन्नाटा

  • Post By Admin on Mar 24 2025
भुखमरी और दवा संकट झेल रहा पाकिस्तान, अस्पतालों में पसरा सन्नाटा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इन दिनों भीषण आर्थिक और आतंकी संकट से जूझ रहा है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग खाने-पीने की चीजों और दवाइयों के लिए तरस रहे हैं। देश के अस्पतालों में जरूरी दवाइयों की भारी किल्लत है। वहीं, महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तान में आए दिन हो रहे बम धमाके और आतंकी घटनाओं ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। जिन आतंकियों को पाकिस्तान ने पाला-पोसा, वही अब उसके लिए आफत बन चुके हैं। हर दिन कहीं न कहीं विस्फोट हो रहा है।

अस्पतालों में नहीं मिल रहीं दवाइयां, मरीज बेहाल

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने हालात का जमीनी हाल बयां करते हुए बताया कि पाकिस्तान के अस्पतालों में दवाइयां लगभग खत्म हो चुकी हैं। मरीजों को मामूली दवाइयां भी बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं और उनकी कीमत आसमान छू रही है। एक मरीज ने बताया कि चार दिन में उसने 25 हजार रुपये की दवाइयां बाहर से खरीदी हैं। एक और मरीज ने कहा, "हमें भारत से डायरेक्ट दवाई मंगानी चाहिए। अभी भारत से दवाइयां दुबई होकर पाकिस्तान आती हैं, जिससे कीमत दोगुनी हो जाती है।"

मजदूर परेशान, डॉक्टर देश छोड़कर भागे

पाकिस्तान में हालात इतने खराब हो गए हैं कि मजदूरों को महीनों मजदूरी नहीं मिल रही। डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने के कारण वे विदेशों का रुख कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि वो कई लोगों को पैसे दे चुका है ताकि अपने रिश्तेदारों को अस्पताल में भर्ती करवा सके।

'नमाज पढ़ेंगे तो ठीक हो जाएंगे'

बेहतर इलाज और दवा की आस छोड़ अब लोग खुदा के भरोसे हैं। एक मरीज ने कहा, "हमारी सबसे बड़ी गलती है कि हम नमाज नहीं पढ़ते। अगर हम सब नमाज पढ़ना शुरू कर दें और अल्लाह को राजी करें, तो इंशाअल्लाह हम सब ठीक हो जाएंगे।" हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की सरकार हर संकट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन अपने देश के अस्पतालों में दवाइयां तक मुहैया नहीं करवा पा रही है।