अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, 2 की मौत व 18 घायल
- Post By Admin on Jan 03 2025
अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में गुरुवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ। एक सिंगल इंजन विमान इमारत की छत से टकरा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने दी।
आग लगने से गोदाम क्षतिग्रस्त
दुर्घटना दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर हुई। हादसे के बाद विमान और इमारत में आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में एक गोदाम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़े रखे थे। पुलिस ने आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खाली करा लिया।
घायलों का इलाज जारी
पुलिस ने बताया कि 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 8 को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वेल्स ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि घायल लोग विमान में थे या इमारत के अंदर।
FAA ने शुरू की जांच
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान चार सीटों वाला सिंगल इंजन वैन का आरवी-10 मॉडल था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए FAA और स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
घटना के दौरान पास में मौजूद मजदूरों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी और तुरंत इमारत से दूर भाग गए। मजदूर जेरोम क्रूज ने कहा, "ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ हो। हमने देखा कि इमारत से काले धुएं का गुबार उठ रहा था।"
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विमान हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विमान इमारत की छत से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर जाता है। इंटरनेट पर लोग घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।