लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 1900 तक पहुंचा
- Post By Admin on Nov 04 2024
पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर, लाहौर के बाशिंदे बेहद जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। बीते शनिवार को यहां AQI 1900 पहुंच गया था और इसके बाद वहां की पंजाब सरकार और प्रशासन ने सख्त क़दम उठाए हैं।
रविवार को, तमाम प्रदूषण एजेंसियों की 'दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों' की लिस्ट में लाहौर टॉप पर बना रहा। लाहौर को पहले भी दुनिया भर के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार किया जाता है लेकिन इस बार यह प्रदूषण काफी बढ़ गया है। लाहौर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
वहां के प्राइमरी स्कूलों को किया बंद
खराब हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले ही लाहौर में ग्रीन लॉकडाउन लगाया गया था। पंजाब सरकार की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि ऐसे खराब हालत में बच्चों की सेहत को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है।
कहा अमृतसर-चंडीगढ़ से आ रही हवाएं
मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
पराली जलाने वाले किसानों पर होगी कार्रवाई
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पंजाब सरकार विदेश मंत्रालय से कहेगी कि वह इस मामले को भारत के साथ उठाएं। उन्होंने ईंट भट्ठा मलिकों और ट्रांसपोर्टर्स से कहा है कि वह हालात को और खराब न होने दें,वरना सरकार आगे भी सख्त कदम उठा सकती है।
बीमारियों का खतरा
बताना होगा कि AQI में 300 का स्तर काफी खतरनाक माना जाता है और लाहौर में तो यह इसका छह गुना तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, लंबे समय तक इस तरह के प्रदूषित वातावरण में रहने से स्ट्रोक, हृदय रोग, और फेफड़े के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।