इजरायल के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को किया गोल्डन पेजर गिफ्ट, हिजबुल्लाह के लिए होगी परेशानी
- Post By Admin on Feb 07 2025

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्हें एक बेहद खास तोहफा ‘गोल्डन पेजर’ दिया। यह गिफ्ट लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन का प्रतीक है, जिसमें पेजर ब्लास्ट के जरिए हिजबुल्लाह के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने भी इस तोहफे की पुष्टि की और बताया कि पेजर ब्लास्ट इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के खुफिया ठिकानों पर किया गया एक बड़ा ऑपरेशन था। पिछले साल सितंबर में लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में एक के बाद एक कई पेजर ब्लास्ट हुए थे। इन ब्लास्ट्स में हिजबुल्लाह के लड़ाकों की मौत हुई और लगभग 3000 लोग घायल हुए थे।
इस ऑपरेशन में पेजरों का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि हिजबुल्लाह के कमांडर अपनी बातचीत को ट्रैक होने से बचाने के लिए पेजर का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद, इजरायल ने पेजर पर हमला कर हिजबुल्लाह के संचार नेटवर्क को नष्ट कर दिया, जिससे उनकी योजनाओं में विघ्न पड़ा।