हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

  • Post By Admin on Jan 02 2025
हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

बांग्लादेश की चटगांव मेट्रोपॉलिटन सेशन्स कोर्ट ने गुरुवार को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका खारिज कर दी। यह मामला धार्मिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ISKCON के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था, जहां से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

लोक अभियोजक एडवोकेट मुफिजुल हक भुइयां ने बताया कि सेशन्स जज मोहम्मद सैफुल इस्लाम ने दोनों पक्षों की दलीलों को लगभग आधे घंटे तक सुना। अभियोजन पक्ष ने दास की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है और जांच प्रभावित हो सकती है। वहीं, दास के वकील अपूर्व कुमार ने उनके निर्दोष होने का दावा किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक और धार्मिक कारणों से फंसाया गया है।

जमानत याचिका खारिज होने के बाद, चिन्मय कृष्ण दास के वकील ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। वकील अपूर्व कुमार ने बताया, "हम इस मामले में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। हमारा मानना है कि निचली अदालत ने तथ्यों पर सही से विचार नहीं किया।"

चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया और कुछ विवादास्पद बयान दिए। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि यह मामला धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।