हमास-इजरायल सीजफायर : 1 के बदले 30 कैदियों की रिहाई, 6 हफ्ते की शांति पर सहमति
- Post By Admin on Jan 17 2025

मध्य पूर्व में लंबे समय से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए इजरायल और हमास के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस डील को मंजूरी दी है और इसे जल्द ही कैबिनेट से भी पारित किया जाएगा। इस डील के लागू होने से गाजा पट्टी में शांति की उम्मीद की जा रही है।
सीजफायर डील के मुख्य बिंदु
- शुरुआती संघर्ष विराम
यह डील 6 सप्ताह यानी 42 दिनों के लिए प्रभावी होगी। इस अवधि में इजरायल की सेनाएं सेंट्रल गाजा से पीछे हटेंगी और उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों की वापसी होगी। मानवीय सहायता के तहत 600 ट्रकों को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इनमें 50 ट्रकों में ईंधन होगा।
- बंधकों की रिहाई
हमास के पास अभी भी 33 इजरायली बंधक हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। समझौते के तहत हमास हर सप्ताह तीन बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले इजरायल 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
- तीन चरणों में लागू होगा समझौता
पहला चरण:
संघर्ष विराम का पहला चरण 42 दिनों तक चलेगा। इस दौरान हमास हर सप्ताह तीन बंधकों को छोड़ेगा, जबकि इजरायल हर सप्ताह 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
दूसरा चरण:
दूसरे चरण की वार्ता पहले चरण के 16वें दिन से शुरू होगी। इसमें बचे हुए बंधकों और कैदियों की रिहाई के लिए शर्तों पर सहमति बनाई जाएगी। हमास ने स्पष्ट किया है कि वह सभी बंधकों को तभी छोड़ेगा, जब इजरायल का हर सैनिक गाजा से पूरी तरह निकल जाएगा।
तीसरा चरण:
अंतिम चरण में दोनों पक्ष अपने-अपने मृतकों के शवों को वापस लौटाएंगे। इसके साथ ही गाजा में पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
डील से शांति की उम्मीद
यह डील ऐसे समय में आई है, जब गाजा पट्टी में हिंसा चरम पर थी। इजरायल और हमास के बीच वर्षों से जारी संघर्ष ने हजारों लोगों की जान ली है और लाखों लोगों को विस्थापित किया है। इस समझौते के बाद गाजा में पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।