सैफ अली खान पर सच में हमला हुआ या ऐक्टिंग कर रहे थे, हटा देना चाहिए कचरा : नितेश राणे 

  • Post By Admin on Jan 23 2025
सैफ अली खान पर सच में हमला हुआ या ऐक्टिंग कर रहे थे, हटा देना चाहिए कचरा : नितेश राणे 

मुंबई : मंत्री नितेश राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। राणे ने इस घटना पर संदेह जताते हुए इसे एक ‘एक्टिंग’ बताया और सैफ की तुलना ‘कचरे’ से कर दी। मंत्री के इस बयान ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी गर्मी बढ़ा दी है।

सैफ पर हमला या एक्टिंग ?

राणे ने बुधवार को कहा, “मैंने देखा जब वह अस्पताल से बाहर निकले, तो मुझे लगा कि वह चाकू से घायल हुए थे या यह सिर्फ एक एक्टिंग थी। वह तो चलते हुए नाच रहे थे।” राणे के इस बयान ने सैफ अली खान के साथ-साथ उनके समर्थकों को भी आहत किया है।

‘कचरा हटा देना चाहिए’ - बांग्लादेशी अप्रवासियों पर हमला

राणे ने घटना के संदर्भ में बांग्लादेशी अप्रवासियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “देखिए, बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं। पहले वे सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब उन्होंने घरों में घुसना शुरू कर दिया है। शायद वह सैफ को उठाने आया था। यह अच्छा है, कचरा हटा देना चाहिए।” इस बयान ने राजनीतिक बवाल मचाया है।

सैफ को लेकर विपक्ष और शिव सेना का सवाल

सैफ अली खान पर हमले के बाद शिव सेना के नेता संजय निरुपम ने भी इस घटना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जिस तरह से डॉक्टरों ने जानकारी दी कि सैफ की पीठ में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा था और ऑपरेशन में छह घंटे लगे, उसके बाद चार दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलना समझ से परे है। क्या इतनी जल्दी किसी को ठीक होना मुमकिन है?” निरुपम के इस सवाल ने सैफ के स्वास्थ्य और इलाज पर भी संदेह पैदा किया है।

पिछले हफ्ते सैफ के बांद्रा स्थित घर में एक घुसपैठिए ने चोरी के इरादे से प्रवेश किया और सैफ से भिड़ गया। इस दौरान वह चाकू से घायल हो गए। उनकी पीठ में गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर निकले।

पुलिस ने हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेश का नागरिक बताया जा रहा है। शहजाद को ठाणे के हिरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया। जब वह बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था।

नितेश राणे की सियासी बयानबाजी

नितेश राणे के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सैफ के हमले की सच्चाई पर सवाल उठाया और इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी की। सैफ अली खान के समर्थन में कई लोग उतरे हैं। जबकि राणे के बयान को लेकर विरोध भी तेज हो गया है।