महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Post By Admin on Jan 20 2026
लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार स्थित मारवाड़ी मोहल्ला, वार्ड संख्या–11 में वरिष्ठ अधिवक्ता गुप्तेश्वर सिंह के आवास पर मंगलवार देर शाम महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासंघ के जिला सचिव राम दरस सिंह मुन्ना ने की।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में उनके योगदान को स्मरण किया। वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचार रखते हुए महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वरिष्ठ अधिवक्ता गुप्तेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं, बल्कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सर्व समाज एवं आम जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने स्वतंत्रता का मंत्र दिया और कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की। किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर आत्मसम्मान के साथ जीने की सीख दी। उनका अतुलनीय युद्ध कौशल और शत्रुओं के विरुद्ध आक्रामक रणनीति अद्वितीय थी। उनका समावेशी विचार ही समाज के सभी वर्गों के लिए संबल बना।
सभा में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही सर्वसम्मति से उनकी प्रतिमा के प्रतिस्थापन का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी ने समर्थन दिया।