अभनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत और छह गंभीर रूप से घायल
- Post By Admin on Jul 01 2025

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यह हादसा अभनपुर के निकट केंद्री गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हुआ, जब जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान अजहर अली (30 वर्ष), निवासी सरगीपाल, जिला कोंडागांव; बलराम पटेल (46 वर्ष), निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर और बरखा ठाकुर (31 वर्ष), निवासी ग्राम गुरूडीह, जिला महासमुंद के रूप में की गई है। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया (जगदलपुर), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (कोरबा), तीजन यादव (कोंडागांव), भूषण निषाद (बलौदा बाजार), सुमन देवी (बिहार, वर्तमान पता जगदलपुर) और संध्या कुमार (जगदलपुर) शामिल हैं। घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस की तेज रफ्तार और सामने से आ रहे वाहन से सीधी टक्कर इस दुर्घटना की वजह मानी जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजा प्रक्रिया आरंभ कर दी है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।