लखीसराय में धूमधाम से मनाया जा रहा तीन दिवसीय बिहार दिवस-2025
- Post By Admin on Mar 23 2025

लखीसराय: जिले में तीन दिवसीय बिहार दिवस-2025 समारोह की शुरुआत 22 मार्च को प्रभात फेरी, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप में हुई। इस वर्ष बिहार दिवस का थीम 'उन्नत बिहार - विकसित बिहार' रखा गया है, जिसे केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
दूसरे दिन 23 मार्च को कार्यक्रम का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई साइकिल चेतना रैली से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और अधिकारी शामिल हुए। रैली में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद के. आर. के. मैदान में स्कूली बच्चों के बीच समूह लोक नृत्य और समूह लोक गायन की प्रतियोगिताएं कराई गईं। लोक नृत्य प्रतियोगिता में +2 बड़हिया उच्च विद्यालय ने पहला स्थान, +2 उच्च विद्यालय कजरा ने दूसरा और +2 उच्च विद्यालय लहसोरवा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, लोक गायन में +2 उच्च विद्यालय बड़हिया पहले, +2 उच्च विद्यालय मानो दूसरे और पंडित कार्यानंद उच्च विद्यालय सहोर तीसरे स्थान पर रहा।
मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ी विभिन्न टीमों के बीच पाक कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर 40 स्टॉलों में कृषि मेला, विज्ञान प्रदर्शनी और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। सांझ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सुर संग्राम विजेता और स्थानीय कजरा निवासी आलोक कुमार ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिहार दिवस समारोह के तीसरे और अंतिम दिन हेरिटेज वॉक, उर्दू सेमिनार, कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। पूरे आयोजन में जिले के सभी विभागीय अधिकारी, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।