गांधी मैदान में शान से लहराया तिरंगा, लखीसराय में देशभक्ति और विकास का भव्य संगम

  • Post By Admin on Jan 26 2026
गांधी मैदान में शान से लहराया तिरंगा, लखीसराय में देशभक्ति और विकास का भव्य संगम

लखीसराय : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भव्य एवं गरिमामय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के साथ ही राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त श्री मीणा ने भारत के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लखीसराय जिला इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में जिले द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक एवं संदेशपरक झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण रहीं। मद्य निषेध विभाग की झांकी ने नशामुक्त समाज का संदेश दिया, वहीं कृषि विभाग ने आधुनिक तकनीकों और किसान हितकारी योजनाओं को दर्शाया। परिवहन, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता, अग्निशमन सहित अन्य विभागों की झांकियों ने सरकार की उपलब्धियों और जनसेवाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

समारोह के बाद प्रशासन और मीडिया के बीच आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच ने कार्यक्रम में उत्साह और सौहार्द का रंग भर दिया। इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम विजयी रही, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंचल अधिकारी, लखीसराय को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।

पूरे आयोजन ने देशभक्ति, प्रशासनिक उपलब्धियों और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।