शख्स की चमकी किस्मत, घर सफाई के दौरान मिला RIL के 30 साल पुराना शेयर दस्तावेज
- Post By Admin on Mar 12 2025

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 साल पुराने शेयर ने एक परिवार की किस्मत बदल दी है। एक शख्स को अपने घर में एक दस्तावेज मिला, जो उनके लिए काफी चौंकाने वाला था। दस्तावेज से पता चला कि उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच रिलायंस के 30 शेयर खरीदे थे और अब इनकी कीमत करोड़ों में पहुंच चुकी है।
कैसे मिला दस्तावेज?
रतन ढिल्लों नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें घर की साफ-सफाई के दौरान पुराने दस्तावेज़ मिले हैं। इन दस्तावेजों में उनके परिवार द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के 30 शेयर खरीदने की जानकारी थी। दस्तावेज़ में लिखा था कि उनके परिवार ने पहले 1987 में 20 शेयर खरीदे थे और फिर 1992 में 10 और शेयर खरीदे थे। उस वक्त एक शेयर की कीमत सिर्फ 10 रुपये थी। अब सवाल ये था कि इतने साल पुरानी जानकारी के साथ इन शेयरों का क्या हुआ और क्या उनकी कोई कीमत रह गई है?
शेयर की कीमत में हुआ भारी उछाल
एक एक्सपर्ट ने बताया कि RIL के शेयरों में पिछले तीन दशकों में काफी बदलाव आया है। इन 30 शेयरों में तीन बार स्प्लिट (Split) और दो बार बोनस (Bonus) जारी किए गए हैं। इसका मतलब यह है कि अब इन शेयरों की संख्या करीब 960 हो चुकी है। मौजूदा समय में RIL के शेयर की कीमत को देखकर इनकी कुल कीमत 11.88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। यानी 1987 में 300 रुपये में खरीदी गई शेयरों की आज कीमत लाखों में हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरों को लगातार मजबूत किया है और समय के साथ इसकी मार्केट वैल्यू में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी ने कई बार स्प्लिट और बोनस जारी करके निवेशकों को फायदा पहुंचाया। इसके साथ ही, रिलायंस का कारोबार भी बढ़ा है, जिसके चलते कंपनी का शेयर मूल्य कई गुना बढ़ चुका है।
आखिर कैसे किया जा सकता है कैश?
रतन ढिल्लों के लिए अगला कदम इन शेयरों को डिजिटल फॉर्मेट में ट्रांसफर करना होगा। इसके लिए संबंधित शेयर के दस्तावेज और परिवार के दस्तावेज़ों को सबमिट करना होगा, ताकि ये शेयर Demat Account में ट्रांसफर किए जा सकें। उसके बाद, वे इन्हें कैश करवा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
रतन ने जैसे ही अपने शेयर के दस्तावेज़ सोशल मीडिया पर साझा किए, कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “आपकी लॉटरी लग गई, अब आप रातोंरात लखपति बन गए।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, “मौज हो गई भाई साहब!” एक यूजर ने तो यह भी सुझाव दिया कि रतन भाई घर को और अच्छे से छान मारें, क्या पता और भी कोई बड़े शेयर मिल जाएं।