78वें सेना दिवस परेड में सुबित का शौर्य प्रदर्शन, जिले का नाम किया रौशन

  • Post By Admin on Jan 17 2026
78वें सेना दिवस परेड में सुबित का शौर्य प्रदर्शन, जिले का नाम किया रौशन

लखीसराय : 78वें सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित भव्य सेना दिवस परेड में लखीसराय जिले के लाल सुबित कुमार ने अपने साहस, अनुशासन और कौशल से जिले का मान बढ़ाया। यह परेड कई मायनों में ऐतिहासिक रही, क्योंकि पहली बार सेना दिवस परेड किसी सैन्य क्षेत्र के बाहर रिहायशी इलाके में आयोजित की गई, जहां भारतीय सेना ने अपनी शक्ति और शौर्य का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

सुबित कुमार लखीसराय जिले के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत चमगारा गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र हैं। देशसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिली है, क्योंकि उनके पिता भी भारतीय सेना में जवान रह चुके हैं। सुबित की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, लखीसराय से हुई। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2020 में महज 18 वर्ष की आयु में उनका चयन भारतीय सेना में हो गया।

वर्तमान में सुबित कुमार पठानकोट में तैनात हैं और पूरी निष्ठा के साथ देश सेवा में जुटे हुए हैं। जयपुर में आयोजित सेना दिवस परेड के दौरान उन्होंने आर्मी सर्विस कॉर्प्स की टॉरनेटो टीम के सदस्य के रूप में ‘ईगल फॉर्मेशन’ का शानदार प्रदर्शन किया। करीब तीन किलोमीटर लंबी परेड में उनके सटीक और साहसी प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

सेना दिवस परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल से सम्मानित कर की गई, जिससे पूरा वातावरण भावुक और गौरवपूर्ण हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में सुबित कुमार की सहभागिता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे लखीसराय जिले को गर्व से भर दिया है।