विकास कार्यों की प्रगति पर सख्त रुख, एसडीओ ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Jan 22 2026
विकास कार्यों की प्रगति पर सख्त रुख, एसडीओ ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

लखीसराय : अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि वे रामचंद्रपुर पावर ग्रिड की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में अपने वरीय पदाधिकारियों से अविलंब पत्राचार करें।

वहीं पीएचईडी विभाग को रामचंद्रपुर ग्राम के वार्ड संख्या 02, 06 एवं 08 में नल-जल योजना की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से आम जनता को हो रही परेशानी का संज्ञान लेते हुए, इसके समाधान एवं विस्तार हेतु अपने वरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों से जुड़े लंबित कार्यों की सूची तैयार करें, ताकि अगली बैठक में उन पर विस्तार से चर्चा की जा सके।