कैम्प फायर की लौ में निखरा हुनर, स्काउट-गाइड शिविर बना संस्कार और संस्कृति का संगम

  • Post By Admin on Jan 21 2026
कैम्प फायर की लौ में निखरा हुनर, स्काउट-गाइड शिविर बना संस्कार और संस्कृति का संगम

लखीसराय : जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षा शिविर के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैम्प फायर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय परिसर में 20 से 26 जनवरी तक चल रहे इस शिविर में जिले के विभिन्न मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट व गाइड बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

संध्या बेला में आयोजित कैम्प फायर एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह गायन एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों एवं प्रशिक्षकों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

शिविर का संचालन प्रधान स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार एवं गाइड डीओसी वंदना कुमारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट एवं गाइड के विभिन्न सोपानों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में अनुशासन, सेवा, नेतृत्व, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार एवं आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्य में गाइड कैप्टन अमृता सिंह, काजल कुमारी, स्काउट मास्टर पंकज कुमार, बलराम कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार तथा कब मास्टर अनुराग आनंद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में गाइड डीओसी वंदना कुमारी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड आंदोलन का उद्देश्य बच्चों को अनुशासित, आत्मनिर्भर एवं समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पूरे शिविर परिसर में उत्साह, अनुशासन एवं सेवा भावना का माहौल बना हुआ है।