18 सितंबर 2025 : लखीसराय की खबरें
- Post By Admin on Sep 18 2025

कृमि मुक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
लखीसराय : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को दुर्गा गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी के नेतृत्व में एक रैली निकाली।
यह रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंची, जहां छात्राओं ने आम राहगीरों को पेट के कीड़े यानी कृमि संक्रमण के खतरों और एलबेंडाजोल दवा के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने रैली के दौरान नारे लगाए— “कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा”, “पेट के कीड़ों को करें पस्त, एलबेंडाजोल से बच्चे मस्त”। रैली से पहले बच्चों को स्वच्छता और नियमित दवा सेवन के महत्व के बारे में बताया गया।
अभियान के जिला प्रतिनिधि अविनाश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को मॉप-अप दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा दी जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा इससे वंचित न रह जाए।
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, महिला समेत छह लोग गिरफ्तार
लखीसराय : जिले में अवैध शराब तस्करी और सेवन पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार शाम से गुरुवार तक की विशेष अभियान के दौरान विभाग ने महिला समेत तीन तस्करों और तीन शराबियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से स्व. अशेश्वर यादव के पुत्र सुमित कुमार को 14.925 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं संतर मोहल्ला के स्व. बालेश्वर मांझी के पुत्र रामेश्वर मांझी को 2 लीटर चुलाई शराब और बड़हिया स्टेशन के पास से सरिता सोरेन को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, बड़हिया इलाके से अलग-अलग जिलों के तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय को सौंपा गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
शिक्षक भर्ती शिविर में 46 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा, 10 का हुआ चयन
लखीसराय : श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजन कार्यालय द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय प्रांगण में जॉब कैंप सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और शिक्षण क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना था।
शिविर में फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार ने शिक्षक के 10 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया। इस दौरान कुल 46 उम्मीदवारों ने अपना बायोडाटा जमा किया और उनमें से 10 योग्य उम्मीदवारों का मौके पर ही चयन कर लिया गया।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने कहा कि इस तरह के शिविर बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि यहां उन्हें न सिर्फ रोजगार का अवसर मिलता है बल्कि करियर से जुड़े मार्गदर्शन भी दिए जाते हैं।
राजमिस्त्री मजदूर संघ ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा पूजा
लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित सूर्यनारायण घाट वार्ड संख्या 25 में राजमिस्त्री मजदूर संघ द्वारा बाबा विश्वकर्मा पूजा कमेटी के तत्वावधान में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के साथ-साथ शनि देव के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा धर्मशाला निर्माण की तैयारी भी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार राउत, संस्थापक अरविंद राम और कोषाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति को नाव से किऊल नदी में भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही भविष्य में इस स्थल पर पार्क निर्माण की भी योजना है, ताकि यह स्थल सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन सके।
बाल संरक्षण पर कार्यशाला, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
लखीसराय : बालगदर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में गुरुवार को बाल संरक्षण समिति की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, आईसीडीएस की प्रभारी पदाधिकारी बंदना पांडेय और आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े गुरुजी सुधांश नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और समाज में इसके प्रति जागरूकता लाना था। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के शोषण और उपेक्षा को रोकना सामूहिक जिम्मेदारी है और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए समय पर कार्रवाई जरूरी है।
यूनिसेफ के प्रशिक्षक मोहम्मद शाहिद और सैफ ने जेजेबी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध अधिनियम जैसे कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण समितियां वार्ड से लेकर प्रखंड स्तर तक बनाई गई हैं, जिनके अध्यक्ष क्रमशः वार्ड सदस्य, मुखिया और प्रखंड प्रमुख होते हैं।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास निगम की योजनाओं—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर (सखी), और जिला महिला सशक्तिकरण हब के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदियां और कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला ने प्रतिभागियों को बच्चों के अधिकारों की रक्षा और संरक्षण में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्रदान किया।