निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के निःशुल्कक नामांकन हेतु 650 आवेदकों को विद्यालय आवंटित

  • Post By Admin on Feb 21 2025
निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के निःशुल्कक नामांकन हेतु 650 आवेदकों को विद्यालय आवंटित

लखीसराय : जिले के शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के निःशुल्क नामांकन के लिए ऑनलाइन रैंडमाइजेशन प्रक्रिया का आयोजन किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय में आयोजित इस प्रक्रिया में 693 आवेदन में से 650 बच्चों को विभिन्न प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में आवंटित किया गया।

सत्र 2025-26 के लिए 693 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 25 फॉर्म पहले ही विभिन्न कारणों से रिजेक्ट कर दिए गए थे। इस प्रकार 668 आवेदन रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल किए गए। इनमें से 650 बच्चों को अलग-अलग विद्यालयों में नामांकित कर दिया गया। वहीं, 18 बच्चों के आवेदन अगले अभियान में द्वितीय चरण के रैंडमाइजेशन में शामिल किए जाएंगे।

समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह और अतिकुर रहमान ने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान कई निजी विद्यालयों के संचालक और अभिभावक भी कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अब सरकारी आदेश के तहत, शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत, निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें निःशुल्क आवंटित करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले, कई निजी विद्यालय गरीब बच्चों का नामांकन करने में आनाकानी करते थे, लेकिन अब कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो गई है।

इस ऑनलाइन रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में समग्र शिक्षा के डीपीओ कुमारी दीप्ति, संभाग प्रभारी सुशील कुमार, निजी स्कूल संगठन के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र आर्य, रंजन कुमार और कई अभिभावक भी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि 2024-25 सत्र में जिले में 337 गरीब बच्चों का नामांकन आरटीई के तहत किया गया था, जिनके लिए न केवल निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है, बल्कि उन्हें किताबें और पोशाक भी निःशुल्क दी जा रही हैं। 2025-26 के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसमें जिले के 101 प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा।