रेल सेवा विस्तार को लेकर अधिकारियों की बैठक, महाप्रबंधक को सौंपे गए कई अहम सुझाव
- Post By Admin on Jan 24 2026
लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को होटल चाणक्य, पटना के दरबार हॉल में आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की बैठक में लखीसराय व आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के ठहराव, मार्ग विस्तार एवं नई मेमू सेवाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए।
ZRUCC सदस्य श्री अवध बिहारी पाण्डेय ने अपने सेवित क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को महाप्रबंधक के समक्ष रखते हुए यात्री हित में व्यापक सुझाव दिए। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतु रेलवे बोर्ड को अग्रसारित करने तथा समाधान का आश्वासन दिया।
प्रमुख मांगों में बरौनी से भागलपुर फास्ट मेमू ट्रेन (भाया सिमरिया, हाथीदह, बड़हिया, किऊल) चलाने, बरौनी से गया (भाया सिमरिया, हाथीदह, बड़हिया, मनकठा, अशोकधाम, कुरौता-पतनेर, शेखपुरा) तक मेमू सेवा शुरू करने, किऊल–जमालपुर मार्ग पर चलने वाली सभी डेमू/मेमू ट्रेनों को मोकामा से चलाने का प्रस्ताव शामिल रहा।
इसके अलावा 12397/98 गया–नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का विस्तार किऊल तक करने, लखीसराय स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस एवं बाघ एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं (अप-डाउन) में ठहराव सुनिश्चित करने, मनकठा, धीराडांड, जवास हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की गई।
साथ ही मनकठा एवं डुमरी (जहां पांच LROB स्वीकृत हैं) में लाइट रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, लखीसराय स्टेशन को बाईपास सड़क मार्ग से जोड़ने, मनकठा से अशोकधाम तक सड़क मार्ग निर्माण, तथा वार्ड संख्या 13 को पटेल नगर वार्ड 15/16 से जोड़ने वाले प्रस्तावित रेल अंडरपास का शीघ्र निर्माण कराने की मांग भी रखी गई।
रेल सेवाओं के विस्तार की दिशा में किऊल से नई दिल्ली, किऊल से SMVT बेंगलुरु तथा किऊल से गोमतीनगर (भाया गया–डीडीयू–वाराणसी) अमृत भारत ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया। इसके साथ लखीसराय स्टेशन पर प्रसाधन सुविधाओं में सुधार तथा प्लेटफार्म संख्या एक का उपयोग यात्री ट्रेनों के लिए सुनिश्चित करने की भी मांग रखी गई।
श्री पाण्डेय ने AEN किऊल द्वारा मनकठा स्टेशन पर नए सिरे से FOB निर्माण के लिए बनाए गए ड्रॉइंग को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया।
बैठक में रखे गए इन प्रस्तावों से लखीसराय, किऊल एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।