राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jan 20 2026
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम तथा शिक्षा विभाग, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिल्लौरी में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री पियूष कुमार झा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं के बीच बाल विवाह उन्मूलन तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित प्रश्नोत्तरी परीक्षा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाना एवं उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि प्रभा, हब की लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, शक्ति सदन की आवासीय अधीक्षिका श्रीमती निभा कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।