सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम की तैयारी, डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

  • Post By Admin on Jan 17 2026
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम की तैयारी, डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

लखीसराय : जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर समन्वित कार्रवाई करना रहा।

बैठक के एजेंडे में परीक्षा अवधि के दौरान यातायात प्रबंधन, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहनों की प्रदूषण जांच, चिन्हित ब्लैक स्पॉट और उनके परिमार्जन, सड़क दुर्घटनाओं में “हिट एंड रन” मामलों, iRAD (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा) प्रणाली तथा “राहवीर योजना” जैसे अहम विषय शामिल रहे। इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए और विशेष अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट तथा प्रदूषण जांच के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्य किए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही हिट एंड रन मामलों में त्वरित कार्रवाई एवं पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में iRAD प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सटीक आंकड़ों का संकलन कर भविष्य की योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। वहीं, “राहवीर योजना” के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, स्थापना उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित सभी थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही लखीसराय जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है और सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।