शिक्षा की मिसाल बना प्रतिभा चयन एकता मंच, प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल छात्र सम्मानित
- Post By Admin on Jan 19 2026
लखीसराय : जिले के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल परिसर में प्रतिभा चयन एकता मंच, बड़हिया (लखीसराय) के तत्वावधान में आयोजित 19वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ. रामरूप दास ने की, जबकि संचालन शिक्षक सुशांत कुमार ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए लखीसराय के निदेशक नीरज कुमार, स्काई विजन पब्लिक स्कूल की सचिव सविता शर्मा एवं मंच के उपाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभकरण त्रिवेणी कनोडिया वेद विद्यालय अशोक धाम के बटुकों द्वारा मंगलाचरण तथा मध्य विद्यालय लाखोचक की शिक्षिका मीरा कुमारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा चयन एकता मंच पिछले 19 वर्षों से प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर छात्रों को मुख्य परीक्षा से पूर्व सभी पहलुओं की सुदृढ़ तैयारी कराता आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास में मंच का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण है।
सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और निरंतर अभ्यास पर जोर दिया। वहीं पूर्व विधायक फुलैना सिंह ने कहा कि विगत 19 वर्षों से मंच द्वारा क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई जा रही है, वह अद्वितीय है और इसके लिए मंच के सभी सदस्य निरंतर सक्रिय रहते हैं।
इस अवसर पर मंच द्वारा आयोजित 19वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल 47 प्रतिभागियों एवं 24 शिक्षकों को डायरी, पुस्तक, मेडल एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी आगत अतिथियों को चादर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने भी पहुंचकर छात्रों को प्रोत्साहित किया।
समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद भारती, धर्म जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक विनोद कुमार, मंच के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार, सह नियंत्रक प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, पूर्व जिला पार्षद नवनीत कुमार, वार्ड पार्षद जान मिल्टन पासवान, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली देवी, प्रधानाध्यापक अभय कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के साथ हुआ। समारोह के बाद मंच की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के लिए दही-चूड़ा सहभोज का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिभा चयन एकता मंच द्वारा आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा को सूबे में एक अनूठा आयोजन माना जाता है, जिससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी में उल्लेखनीय लाभ मिलता है।