पोषण भी पढ़ाई भी कार्यशाला का समापन, मानसिक और शारीरिक विकास पर जोर

  • Post By Admin on Dec 13 2024
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यशाला का समापन, मानसिक और शारीरिक विकास पर जोर

लखीसराय : पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस समापन अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण का लाभ देकर अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को और प्रभावी बनाने की अपील की। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया।

कार्यशाला में सहायक निदेशक निप्सीड लीला ने पोषण भी पढ़ाई भी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण, खान-पान, टीकाकरण तथा शिशु के जन्म से लेकर 6 माह तक के बच्चों के रख-रखाव पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि टीकाकरण और सही पोषण से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होता है।

समापन कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडे ने सभी प्रतिभागियों को नवचेतना जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं को गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है। 

इसके साथ ही, पोषण टैकर, केवाईसी अपडेट, टीएचआर और टीकाकरण जैसे विषयों पर भी निरंतर अपडेट और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला के दौरान केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने नई चेतना 3.0 कार्यक्रम के तहत हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाना जरूरी है। इस अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं, प्रखंड समन्वयक, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार और हब एवं वन स्टॉप सेंटर के कर्मी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। समापन समारोह में दिए गए संदेशों और प्रशिक्षण को लेकर पूरे जिले में पोषण भी पढ़ाई भी योजना को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह देखा गया।