इनरव्हील क्लब ने अन्य क्लबों के सहयोग से स्लम बस्ती के बच्चों के बीच बांटा पाठ्य सामग्री
- Post By Admin on Jul 22 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : आज मुजफ्फरपुर के इनरव्हील क्लब ने अन्य क्लब लिच्छवी, जागृति, पुष्पांजली, मैत्रेयी और सृजन के साथ मिलकर भगवानपुर के एक दलित बस्ती में सामाजिक सेवा के तहत 50 बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, टॉफी और बिस्किट का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट रूपा सिन्हा, आई.पी.पी. रीना सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अंजना चौधरी, पूर्व प्रेसिडेंट पुष्पा गुप्ता, सुधा सिंह, आई.एस.ओ. अर्चना सिंह, डॉ. बेनु वर्तिका, जागृति क्लब की प्रेसिडेंट स्मृति रानी, सचिव माला, पूर्व प्रेसिडेंट मेनका गुप्ता, पुष्पांजली क्लब की प्रेसिडेंट प्रीति सिन्हा, लवली साहू, मैत्रेयी क्लब की प्रेसिडेंट निशा कुमारी, सुमिता वर्मा, और सृजन क्लब की प्रेसिडेंट नुपुर तथा वाइस प्रेसिडेंट रेखा वर्मा उपस्थित थीं।
इस अवसर पर रूपा सिन्हा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। रीना सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और वे पढ़ाई में रुचि लेते हैं। अन्य क्लब के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के बीच खुशी का माहौल देखा गया।
सभी क्लब सदस्य इस बात पर सहमत थे कि इस तरह की पहल से समाज के पिछड़े वर्गों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके भविष्य को बेहतर बनाना संभव है। इस कार्यक्रम ने बच्चों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय में भी उत्साह और उमंग का माहौल पैदा किया।