आरडीएस कॉलेज में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on May 28 2024
आरडीएस कॉलेज में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में "मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम" का आयोजन गर्ल्स कॉमन रूम में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि किशोरियों के सर्वांगीण विकास, कुपोषण की पीढ़ीगत कुचक्र को तोड़ने एवं जीवन चक्र की रणनीति को स्वस्थ बनाने के लिए किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बिहार सरकार की यह योजना किशोरियों के अंदर आत्म विकास एवं उन्हें सशक्त बनाने में सहयोग करती है।

डॉ. नीलिमा झा ने कहा कि इस योजना के तहत पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण शिक्षा के द्वारा उन्हें जागरूक भी बनाया जाता है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पयोली ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ किशोरियों को गृह आधारित कौशल और उनके अंदर जीवन कौशल का विकास किया जाता है। 

एनएसएस स्वयं सेविकाओं में अंजलि, एंजेल, रत्ना, गुंजा, सृष्टि, श्रावणी श्रुति, नेहा, कोमल, अनु, पुतुल, अदिति एवं अनुष्का ने स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी अपने अनुभव साझा किए।

मौके पर डॉ. नीलिमा झा, डॉ. पयोली, डॉ. सरोज पाठक, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. प्रियंका दिक्षित, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. इला, डॉ. मीनू कुमारी, नीता कुमारी, रागिनी कुमारी आदि ने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी एवं उनका मार्गदर्शन किया।