मुंबई : मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- Post By Admin on Sep 15 2025
.jpg)
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार रात से जारी भारी बारिश ने सोमवार सुबह जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की सलाह दी है।
सोमवार सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया, हालांकि अभी तक ट्रेन सेवाएं बंद नहीं की गई हैं। वहीं, मोनोरेल सेवा तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हुई।
भारी बारिश का असर मुंबई से बाहर भी देखने को मिला। भंडारा जिले में सुबह से तेज बारिश के कारण शास्त्री चौक इलाके और महिला समाज स्कूल परिसर में पानी भर गया, जिससे स्कूल तालाब जैसा नजर आने लगा और छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बीएमसी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि शहर और उपनगरों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी अपडेट केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त करें और अफवाहों से बचें।