मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर जारी,आज फिर हुआ दो-दो सड़क हादसा

  • Post By Admin on Mar 20 2018
मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर जारी,आज फिर हुआ दो-दो सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज दो-दो सड़क हादसा हुआ है. पहली दुर्घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर मीनापुर थाने के रामपुर हरी गांव के समीप हुई है |जिसमें बस और ट्रक के टक्कर में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये | जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस सीतामढ़ी से पटना जा रही थी इस दौरान तेज गति से दौड़ रहे बस की एनएच 77 पर ट्रक से टक्कर हो गयी| इस दुर्घटना के बाद बाद जहां ट्रक पलट गया वहीं बस सड़क किनारे जा के अटक गई | बस के नहीं पलटने से बड़ा हादसा टल गया वरना कई लोगों की मौत हो सकती थी |

इस हादसे में बस सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आयीं है साथ ही ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला | घटना में घायल हुए सात यात्रियों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है |

मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीएम सुनील कुमार भी अस्पताल में कैम्प कर रहे हैं. दूसरी दुर्घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग पर मझौली के समीप हुई है | दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रही जय माता दी नामक बस यहां अनियंत्रित होकर पलट गयी जीसमें कई यात्री घायल हो गये |

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सबकी चिकित्सा की जा रही है | लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर अब प्रशासन के साथ ही बस ऑपरेटरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं | मानक से ज्यादा तेज गति में वाहन चलाना भी सड़क हादसे की मुख्य वजह है | अब देखना यह है कि सरकार और परिवहन विभाग बस हादसे को रोकने के लिए कोई कारगर नीति अपनाता है या फिर इसी तरह रफ्तार के कहर में निर्दोष लोगों की जान जाती रहेगी |