सड़क सुरक्षा पर बैठक, गोपालजी ठाकुर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
- Post By Admin on Jan 22 2025

दरभंगा : समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सांसद गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, माननीय विधायक संजय सरावगी, अपर समाहर्ता आपदा विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों, सड़क इंजीनियरिंग, सड़क सुरक्षा मानकों का पालन, गति सीमा की समीक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक के बाद सांसद के नेतृत्व में तीन जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सांसद ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाने वाले सभी नागरिकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
सांसद ने सड़कों पर ब्लैक स्पॉटों की पहचान करने और उन्हें सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अभियंता को शहर की सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगाने और डिवाइडरों को दुरुस्त करने की बात कही। इसके साथ ही, एनएचएआई द्वारा सड़कों पर संभावित दुर्घटनाओं की पहचान की गई और दुर्घटनाओं के संभावित स्थल जैसे दिल्ली लाइन होटल, शोभन चौक, सिमरी चौक और जीवछ घाट को चिन्हित किया गया।
सांसद ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण करते समय ब्रेकर नहीं लगाएं और नियम के अनुसार पथ का निर्माण किया जाए। सांसद ने इन क्षेत्रों में ट्रैफिक की भीड़ और दुर्घटनाओं को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने की बात की। उन्होंने महिंद्रा एजेंसी से एनएच 57 पर बंद पड़े अंडरपास को फिर से चालू करने का प्रस्ताव रखा, जिससे यात्रा सुरक्षित हो सके।
सांसद ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि वे स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित कर सकें। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन दुर्घटनाओं में मुआवजा प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सांसद गोपालजी ठाकुर ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे ज्यादा है और इसे रोकने के लिए हर एक नागरिक और अधिकारी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को इसमें योगदान देना होगा।