भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु मंथन कला परिषद ने किया नुक्कड़ नाटक

  • Post By Admin on Jan 16 2025
भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु मंथन कला परिषद ने किया नुक्कड़ नाटक

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पटना स्थित खगौल के मंथन कला परिषद ने मुजफ्फरपुर शहर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य लोगों को भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जागरूक करना था।

“हाथ से हाथ मिलाव हो भईया” – भूकंप सुरक्षा का संदेश

आज इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व संजय कुमार यादव ने किया। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों को भूकंप के समय सही तरीके से सुरक्षा अपनाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। संजय कुमार यादव ने बताया कि भूकंप के दौरान जब तक कंपन बंद न हो जाए, तब तक किसी मजबूत वस्तु को पकड़ कर रखें और गिरते मलबे से बचने के लिए अपनी गर्दन और सिर को अपनी बाहों से ढकें। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगर संभव हो तो मजबूत डेस्क, टेबल या अन्य फर्नीचर के नीचे छिपना चाहिए और कांच, खिड़कियां, बाहरी दरवाजे व दीवारों से दूर रहना चाहिए।

कठपुतली कलाकारों के द्वारा भूकंप सुरक्षा पर गीत

इस जागरूकता अभियान में कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने भी अपनी कला के जरिए भूकंप सुरक्षा के महत्व को लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने विशेष रूप से “हाथ से हाथ मिलाव हो भईया, भूकंप सुरक्षा के जान, ये वक्त की आवाज़ हैं, भूकंप सुरक्षा को जानो, ये जिंदगी का राज हैं” गीत गाया, जो लोगों के बीच भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में मददगार साबित हुआ।

प्रमुख उपस्थितियां और कलाकारों का योगदान

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार यादव, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, कुमकुम भारती, महावीर साह, अमर कुमार, शंभू पासवान, सोनाली तिवारी और महताब आलम ने अपने अभिनय के माध्यम से भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। जिससे स्थानीय लोगों में जागरूकता फैल सकी।

जन जागरूकता का प्रभाव

इस नुक्कड़ नाटक के दौरान मुजफ्फरपुर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे भोला चौक, सोडा गोदाम चौक, आश्रम घाट और अखाड़ाघाट में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भूकंप सुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम ने भूकंप सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया और लोगों को संभावित आपदाओं से बचने के उपायों के बारे में शिक्षित किया।