मकर संक्रान्ति महोत्सव : कुश्ती व पतंगबाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विजेता हुए सम्मानित
- Post By Admin on Jan 19 2026
लखीसराय : मकर संक्रान्ति महोत्सव 2026 के अवसर पर जिला प्रशासन, लखीसराय एवं कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को के.आर.के. मैदान में एक दिवसीय कुश्ती एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जिला खेल पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पंचायती राज मंत्री डॉ. भीम सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी, लखीसराय उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष श्री अरविंद पासवान एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया श्रीमती जूली सम्मानित अतिथि के रूप में मंचासीन रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के सहायक संयोजक श्री चंद्रभान पहलवान रहे। आयोजन के दौरान अंपायर की भूमिका में श्री संजय कुमार यादव तथा कुश्ती अंपायर के रूप में श्री कुलभूषण गिरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों—कोटि A, B एवं C—में आयोजित की गई।
कोटि A के विजेताओं को ₹21,000, कोटि B के विजेताओं को ₹11,000 तथा कोटि C के विजेताओं को ₹5,100 की नगद राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही सभी विजेताओं को मेडल एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता रहे—
कोटि A: सुनील यादव (जमालपुर) एवं सतीश (सिकंदरा)
कोटि B: हरीश कुमार
कोटि C: मोहन कुमार एवं संतोष कुमार
जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिले में खेलों के सर्वांगीण विकास और खेल संस्कृति को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रतियोगिता की लाइव कमेंट्री श्री अमित लहेरी, श्री प्रशांत कुमार एवं श्री संतोष माईकल द्वारा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय नागरिक एवं युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। संपूर्ण आयोजन उत्साहपूर्ण, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।