कवि गोष्ठी में गूंजे साहित्यिक स्वर, हर माह आयोजन का सुझाव
- Post By Admin on Jan 24 2026
लखीसराय : स्थानीय थाना चौक स्थित पेंशनर समाज भवन में शनिवार को जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय एवं जिला पेंशनर समाज लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने की।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, सचिव जीवन पासवान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, सचिव गणेश शंकर सिंह, हिंदी साहित्य सम्मेलन बिहार के पुस्तकालय प्रभारी अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद सैयद इजराफिल, सीताराम सिंह, प्रो. मनोरंजन कुमार, डॉ. आर. लाल गुप्ता एवं सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पेंशनर समाज के सचिव गणेश शंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कवि भोला पंडित ने अपनी कविता *“नव वर्ष आ गया”* से कार्यक्रम का शुभारंभ कर श्रोताओं का मन मोह लिया। अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने जिला पदाधिकारी को फाइल व गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया, वहीं गणेश शंकर सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह की कवि गोष्ठी का आयोजन प्रत्येक माह होना चाहिए। उन्होंने मगही कविता के आयोजन पर भी बल दिया। साथ ही पेंशनर समाज को सुझाव दिया कि वे अपनी पेंशन की कुछ राशि हर माह जमा कर उससे सामाजिक व परोपकारी कार्य करें, जिससे असाध्य रोगों व जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।
इस अवसर पर मानो के पत्रकार मनोज कुमार सिंह को भी जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कवियों को अंग वस्त्र, गुलाब फूल, कॉपी, कलम व फाइल देकर सम्मानित किया गया।
कवि मंच पर मुन्द्रिका प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार भारती, प्रो. मनोरंजन कुमार, मोहम्मद सैयद ईशराफील, जीवन पासवान, बलजीत कुमार, डॉ. आर. लाल गुप्ता, शिवदानी सिंह बच्चन, अंकित कुमार बत्स, गुलशन कुमार, सुनील कुमार (वार्ड कमिश्नर), अशोक कुमार, पंचायत सेवक अजय कुमार, भोला पंडित, दशरथ प्रसाद महतो सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में परमानंद सिंह, इंजीनियर अजय कुमार, रामकिंकर सिंह, सहदेव प्रसाद सिंह, नरेश पंडित, रविंद्र साव सहित अन्य गणमान्यजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।