मानव तस्करी व यौन शोषण पीड़ितों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता शिविर

  • Post By Admin on Jan 25 2026
मानव तस्करी व यौन शोषण पीड़ितों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता शिविर

लखीसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लखीसराय के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार शर्मा तथा प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय के निर्देशानुसार रविवार को किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में NALSA Victim of Trafficking and Commercial Sexual Exploitation Scheme–2015 के तहत एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य मानव तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार पीड़ितों को उनके कानूनी अधिकारों, सहायता योजनाओं और पुनर्वास से जुड़ी जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में यात्रियों, रेलकर्मियों और आम नागरिकों को इन गंभीर सामाजिक अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री नरसिंह प्रसाद ने योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि पीड़ितों को निःशुल्क कानूनी सहायता, संरक्षण और पुनर्वास का अधिकार है। वहीं अधिकार मित्र अजय कुमार यादव, सुरेश यादव, सुप्रिया कुमारी, गणेश मंडल, नाकों यादव, चंदन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने लोगों को योजनाओं की प्रक्रिया और संपर्क माध्यमों से अवगत कराया।

शिविर के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं मानव तस्करी या यौन शोषण से जुड़ी कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत संबंधित अधिकारियों या विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करें, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय और संरक्षण मिल सके।