उद्योग वार्ता : जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

  • Post By Admin on Jan 18 2026
उद्योग वार्ता : जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र (भा.प्रा.से.) की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ उद्योग वार्ता का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जिले में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना तथा उद्यमियों की व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करना रहा।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. बी.के. चतुर्वेदी ने उद्यमियों को वर्तमान बाजार परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मार्केटिंग रणनीतियों, उत्पादों की ब्रांडिंग, बाजार विस्तार, मूल्य संवर्धन एवं प्रभावी उद्यम संचालन से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में टिके रहने के लिए नवाचार, गुणवत्ता सुधार, लागत प्रबंधन तथा दीर्घकालिक व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाने पर विशेष बल दिया। उद्यमियों ने उनके विचारों को अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक बताया।

बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं, राइस मिलर्स से जुड़े मुद्दों, औद्योगिक क्षेत्र की भूमि संबंधी विषयों तथा अग्निशमन विभाग की प्रक्रियात्मक कठिनाइयों को प्रमुखता से उठाया गया। उद्यमियों ने औद्योगिक विकास में आ रही व्यावहारिक बाधाओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है और उद्यमियों को अनुकूल, सहयोगात्मक एवं निवेश-अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रो. बी.के. चतुर्वेदी (एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री रूपेश कुमार झा, क्षेत्रीय पदाधिकारी बियाडा लखीसराय श्री धीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे।