राष्ट्रीय स्तर पर होगा आपदा मित्रों का सम्मान, गृह मंत्री करेंगे संवाद

  • Post By Admin on Jan 22 2026
राष्ट्रीय स्तर पर होगा आपदा मित्रों का सम्मान, गृह मंत्री करेंगे संवाद

लखीसराय : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 03:00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम का नाम “इंटरैक्शन विद आपदा मित्र वॉलंटियर्स” रखा गया है, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

मुख्य कार्यक्रम की सफलता और सुचारू संचालन को लेकर गुरुवार को लखीसराय जिला समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में एक अभ्यास सत्र (रिहर्सल) आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी आपदा मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्हें मुख्य आयोजन के लिए तैयार किया।

प्रशासन द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सभी आपदा मित्र अनिवार्य रूप से अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित रहेंगे। साथ ही, उन्हें अनुशासन बनाए रखने, समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने और वीसी के दौरान कैमरे की ओर एकाग्र रहने को कहा गया है, ताकि गृह मंत्री के साथ होने वाला यह संवाद गरिमापूर्ण एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।

इस आयोजन के माध्यम से आपदा मित्रों के योगदान को सम्मानित करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनकी भूमिका को और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।