करदाताओं को वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रहण हेतु दी गई दिशा-निर्देश
- Post By Admin on Jan 23 2025

दरभंगा : राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल-2, ज्ञानदेव प्रभाकर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व संग्रहण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करदाताओं के प्रतिनिधियों, लेखापालों, अधिवक्ताओं, चार्टेड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रोफेशनल्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ज्ञानदेव प्रभाकर ने स्पष्ट किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान संपूर्ण कर का भुगतान शत प्रतिशत आईटीसी (इंपुट टैक्स क्रेडिट) से करने वाले करदाताओं के भण्डारण का औचक सत्यापन किया जाएगा। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि करदाताओं द्वारा कर भुगतान की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी की जाए।
बैठक में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में राजस्व संग्रहण के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी करदाताओं से ससमय कर भुगतान और विवरणी दाखिल करने की अपील की गई। इसके लिए क्यूआरएमपी (क्वार्टरली रिटर्न मंथली पेमेंट) करदाताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में करदाताओं को वैट के तहत “एकमुश्त समाधान योजना” (ओटीएस) का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। इस योजना के तहत आवेदन जमा करने का अंतिम अवसर 31 मार्च 2025 तक है और इसे सभी करदाताओं के लिए लाभकारी बताया गया।
जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के तहत 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से संबंधित सभी मांग पत्रों के लिए 31 मार्च 2025 तक केवल कर/टैक्स का भुगतान करने पर शत प्रतिशत ब्याज और शास्ति से छूट का लाभ मिलने की जानकारी दी गई।
पेशा-कर और प्रोफेशनल टैक्स के समय पर भुगतान के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में शशिबाला (डीसीएसटी), तरुण कुमार, संजीवानन्द, अनुपम सहित प्रमुख टैक्स प्रोफेशनल्स जैसे अधिवक्ता ओम प्रकाश सर्राफ, श्रवण कुमार झा, देवव्रत प्रसाद, गौरव शर्मा, प्रवीण भूषण, शैलेन्द्र कुमार झा, शिवानंद चौबे, प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।