लखीसराय में फूलों की खेती को बढ़ावा, 40 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

  • Post By Admin on Sep 12 2024
लखीसराय में फूलों की खेती को बढ़ावा, 40 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

लखीसराय : फूलों की खेती और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, लखीसराय जिले के 40 किसानों को कोलकाता स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग में प्रशिक्षण दिलाने की योजना बनाई जा रही है। आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) के सौजन्य से यह प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य जलवायु अनुकूल उन्नत खेती के तहत किसानों को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाना है।

जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक, सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से 40 किसानों को चिन्हित किया गया है, जो फूल और सब्जी की खेती से जुड़े हैं। इन किसानों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पांच दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें उन्नत खेती की तकनीक सिखाई जाएगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को नगदी फसल उत्पादन, फल-सब्जी प्रसंस्करण और खेती से जुड़े उद्योगों से जोड़ने की दक्षता प्रदान करना है।

लखीसराय जिले में अशोक धाम, सूर्यगढ़ा, नोनगढ़ और रामगढ़ जैसे क्षेत्रों में पहले से ही फूलों की खेती हो रही है, जबकि दियारा और टाल क्षेत्र में सब्जी उत्पादन में वृद्धि देखी जा रही है। आत्मा की इस पहल से इन किसानों को उन्नत खेती की तकनीक सीखने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी पैदावार में वृद्धि और व्यावसायिक दृष्टिकोण से उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी।

आत्मा के लेखापाल पंकज पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत इस योजना के लिए बजट का प्रस्ताव रखा गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए किसानों को रेल मार्ग से कोलकाता भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें किउल रेलवे स्टेशन प्रबंधक का सहयोग लिया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है।